स्वीडन की मारगोट अपने दोस्त के साथ वाघा पाकिस्तान से भारत आई थी. आइस ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश के कांगला जोट ग्लेशियर का रुख किया. मगर, अफ़सोस! ये तीनों इसी ग्लेशियर में गुम हो गए.