रात क्या होती है हमसे पूछिये. आप तो सोए. सवेरा हो गया. बात 26 साल पुरानी है. क़िस्सा है एक रात का. वो रात जब सांसें क़ातिल हो गईं थीं. अजीब कशमकश थी. सांस लो या न लो? मरना दोनों तरह से तय था. ये हादसा एक दो पर नहीं पूरे के पूरे शहर पर टूट पड़ा था.