अपने आशियानों में बैठे लोग अक्सर यह मान बैठते हैं कि हादसे, वारदात तो किसी और की कहानी हैं, किसी और पर बीती है. मगर वारदातों का दायरा सिमटते-सिमटते हर इंसान की ज़िंदगी को छूने लगा है. अमेरिका के एक स्कूल के क्लासरूम में हुआ एक ऐसा ही अफसोसनाक शूटआउट...