पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में ओसामा बिन लादेन को उसके घर में घुस कर जिन लोगों ने मारा था उस नेवी सील कमांडोज की गिनती अमेरिका के सबसे जंबाज फोर्स में होती है. तो क्या अमेरिका के सील कमांडोज का अगला टारगेट किम जोंग उन है? क्या ओसामा की तरह सील कमांडो भी उत्तर कोरिया में घुस कर किम जोंग उन को मारने की तैयारी कर रही है? दरअसल दक्षिण कोरिया के एक अखबार के हवाले से ये खबर आई है कि अमेरिकी नेवी सील सिक्स के स्पेशल कमांडोज़ को मार्शल किम जोंग उन को मारने की सुपारी दी गई है. देखिए यह रिपोर्ट