नए साल पर अमेरिका का सामना आतंक की सबसे गंभीर चुनौती से हुआ है. नए साल के पहले दिन ऑरलियन्स में शम्सुद्दीन जब्बार ने पिकअप ट्रक से कई लोगों को रौंद डाला. अमेरिका में 24 घंटे के अंदर दहशत का ट्रिपल अटैक हुआ है और शुरुआती तफ्तीश इस ट्रिपल अटैक को टेरर एंगल से जोड़ रही है. देखें वारदात.