एक ऐसी चोरी जिसके बारे में जिसने भी सुना उसी ने दांतों तले उंगली दबा ली थी. सिर्फ तीन मिनट यानी 180 सेकेंड में दुनिया के सबसे शातिर चोरों की टोली ने दो अरब 70 करोड़ के हीरे चुरा लिए थे. ये हीरे स्विटजरलैंड के रास्ते हिंदुस्तान के सूरत शहर लाए जा रहे थे. अब ढाई महीने बाद तीन देशों में एक साथ छापे मार कर पुलिस ने जब 33 चोरों को गिरफ्तार किया तो एक बार फिर सभी दंग रह गए.