इंसान की पहचान ही उसके वजूद को जीने की वजह देती है लेकिन जब पहचान परेशानी और परेशानी कारोबार बन जाए तो फिर वो कारोबार क्या और कैसा होगा? तो आज हम आपको समाज में मौजूद एक ऐसी ही फ़ैक्ट्री में ले चलते हैं जो इस अनोखे कारोबार का सबसे ख़ौफ़नाक ठिकाना है. वो फैक्ट्री जहां एक बार इंसान एंट्री ले ले तो फिर वो पूरा का पूरा इंसान ही नहीं रह जाता.