scorecardresearch
 
Advertisement

निकल गई America को आंखें दिखाने वाले Taliban की हेकड़ी, देखें वारदात

निकल गई America को आंखें दिखाने वाले Taliban की हेकड़ी, देखें वारदात

हथियारों के दम पर अफ़गानिस्तान की सत्ता हासिल करने वाले तालिबान को अब समझ में आने लगा है कि गोलियां चलाना और बात है और शासन चलाना और बात. अफ़गानिस्तान पर कब्जे के महज़ चार महीने के अंदर ही तालिबान की हालत इतनी ख़राब हो चुकी है कि पूरे देश में हाहाकार मचा है. उसके पास सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं. पूरे देश में कारोबार का बंटाधार हो चुका है, महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है और जो तालिबान कल तक अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के लिए आग उगलता नहीं थकता था, अब वही तालिबान अमेरिका के अलावा यूरोपीय मुल्कों से उसके ज़ब्त पड़े करीब 10 बिलियन डॉलर रिलीज करने के लिए रहम की भीख मांग रहा है. देखिए वारदात का ये एपिसोड.

The Taliban, which took over power in Afghanistan based on weapons, must have now understood that using weapons is one more thing and running the regime is another thing. Just after the four months, the Taliban came into power, the whole country's economy is in a situation of collapse. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement