उत्तराखंड से लाशों की गिनती की जो खबर आ रही है, वह दहलाने वाली है. मौत का आंकड़ा दस हजार पार करने की बात की जा रही है.  इसके साथ ही उत्तराखंड की इस तबाही ने देश में हुई अब तक की कुछ और बड़ी तबाहियों की बुरी यादें ताज़ा कर दी हैं.