1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी इलाके से मास सुसाइड का मामला सामने आया था. एक अजीब इत्तेफाक है कि इस वारदात के ठीक छह साल बाद ठीक उसी तारीख को एक बार फिर ठीक वैसी ही एक वारदात हुई है... फ़र्क बस इतना है कि इस बार जगह मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला है, बुराड़ी में 11 लोग फंदे से झूल रहे थे, जबकि अलीराजपुर में 5 लोग फंदे से झूलते मिले. देखें क्या है इस वारदात का सच?