भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को एक बार फिर भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है. बात है तो कई साल पुरानी और शुरू होती है एक सोने के खदान से लेकिन उसकी वजह से आज पूरी तरह से कंगाल हो चुके पाकिस्तान पर कोर्ट ने 6 अरब डॉलर का जुरमाना ठोंक दिया है. देखें क्या है पूरा मामला, वारदात में.
Pakistan has once again faced insult. The story started several years ago, from a gold mine in Pakistan. And now due to its own greed, a court has imposed a 6 billion dollar fine on the neighboring country. Pakistan is already on the verge of bankruptcy. Watch Vardaat.