दुनिया का कोई भी कैदी. जेल की चारदीवारी में कैद नहीं रहना चाहता. इतिहास गवाह है कि हर दौर में, हर शहर में, जेल तोड़ कर भाग निकलने की कोशिशें होती रही हैं. कई बार ये कोशिशें कामयाब भी हुई हैं. इस बार सोनीपत की जेल में बंद आठ कैदियों ने जेल से भागने के लिए जो-जो तरीके अपनाए वो वाकई हैरतअंगेज़ हैं.