करीब आठ महीने पहले दिल्ली की प्रीति पर मुंबई में तेजाब फेंका गया था. इसके बाद वो पूरे तीस दिनों तक मौत से लड़ती रही थी और फिर आखिर में जिंदगी हार गई. जिस लड़के ने प्रीति पर तेजाब फेंका था वो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था. आठ महीने तक पुलिस को छकाने के बाद वो पकड़ा गया है.