मुल्क की राजधानी की सबसे बदनाम गली के एक मकान की दूसरी मंजिल पर बनी दीवारों में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला सच कैद था. पुलिस ने जैसे ही उस छुपे हुए सच को उजागर किया तो ऐसी हकीकत से उसका सामना हुआ, जिसे देखकर खुद पुलिसवालों के होश उड़ गए. यकीनन आप भी उस सच को सुनकर वैसे ही चौंक जाएंगे. जैसे दिल्ली पुलिस चौंकी थी.