तिहाड़ जेल का नाम तो आपने सुना ही होगा? कहते हैं कि बस तिहाड़ का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं. पर आप उस सिरफिरे को क्या कहिएगा, जो अपने जुर्म का हर निशान, हर सबूत उसी तिहाड़ जेल के बाहर जाकर फेंकता. ना सिर्फ सबूत फेंकता बल्कि दिल्ली पुलिस को खुली चुनौती देता कि पकड़ सको तो पक़ड़ के दिखाओ.