वो उससे बेपनाह मुहब्बत करता था. इस कदर कि देश छोड़ डरबन का ही होकर रह गया. फिर ना जाने क्या हुआ कि वो अपनी मुहब्बत के साथ दिल्ली लौट आया और वापसी के ठीक चार महीने बाद उसने ऐसी ख़ौफ़नाक साजिश रची. जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया.