दुनिया में एक से बढ़ कर एक चोर होंगे. दुनिया में चोरों ने एक से बढ़ कर एक नायाब और अनोखी चोरियां की होंगी. आंखों से काजल और सुरमा तक चुरा ले जाने वाले चोरों की भी कहानी आपने सुनी होगी. पर हमारा दावा है कि जिस चोर से आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, वैसे चोर को ना आज से पहले आपने देखा होगा और सुना होगा।. तो आइए और मिलिए दुनिया के सबसे अनोखे चोर-ए-आज़म से. क्या आप यकीन करेंगे कि एक छोटी सी चोरी से बचने के लिए कोई सीधे हवाई जहाज चुरा ले?.