नर्स भंवरी देवी तो याद होगी आपको? वही भंवरी जो एक सितंबर से गायब है और जिसके बारे में यह बताया जा रहा कि उसकी गुमशुदगी के पीछे राजस्थान के एक ताकतवर मंत्री का हाथ है. जिस मंत्री पर उंगली उठाई गई थी, अब अदालत ने उसी मंत्री के खिलाफ भंवरी को अगवा करने, उसके साथ बलात्कार करने और फिर उसका कत्ल कर देने का मुकदमा दर्ज करने को कहा है.