उसकी जिंदगी में दुनिया की हर चीज़ थी- दौलत, शोहरत और गर्लफ्रैंड. पर सबकुछ होने बावजूद वह बेचैन था, उसमें कुछ नया करने की छटपटाहट थी. अपनी इसी सनक को पूरा करने के लिए उसने किताबों की इबारत में अपनी परेशानियों का इलाज ढूंढने का इरादा किया और इसी लिए उसने एक किताब खरीदी. अब जैसे-जैसे वह किताब के पन्ने पलटता जा रहा था, हिंदुस्तान से लेकर इंग्लैंड तक की पुलिस कांपती जा रही थी. देखिए क्या है माजरा...