आज मैं वारदात में आपके सामने चंद तस्वीरों और एक सवाल के साथ आया हूं और चाहता हूं कि इन तस्वीरों को देखने के बाद आप ना सिर्फ सोचें, बल्कि इस सवाल का जवाब भी दें. आप खुद फैसला करें कि आखिर ये मौत किसकी है? उनकी जिनकी मौत हुई है. उनकी जिन्होंने मौत दी है या फिर ये मौत सचमुच किसी और की मौत है?