सड़क पर, बाजार में, भीड़ में, मेले में, यहां तक कि अपने घर के बाहर भी अगर अपना बच्चा पल भर के लिए भी गुम हो जाता है तो हम सबकी जान निकल जाती है, तरह-तरह के ख्याल आते हैं. पता नहीं कहां होगा..कैसा होगा...किस हाल में होगा? जरा सोचें, जिसे दुनिया में आने के फौरन बाद ही बगैर किसी नाम के तनहा छोड़ दिया जाए उसपर क्या बीतेगी?