पाकिस्तान को तबाही और बर्बादी की आवाज़ सुनने मे शायद मज़ा आता है. मुंबई में जब 26/11 हुआ तब भी वो लगातार गोलियों की तड़तड़ाहट और हैंड ग्रेनेड के धमाकों के बीच मासूम मौतों की आखिरी हिचकी तक की आवाज़ लाइव सुन रहा था. पर अब उसी पाकिस्तान को एक आवाज़ ने इतना डरा दिया है कि वो जैसे-जैसे बोल रहा है पाकिस्तान खौल रहा है.