बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम देकर इस मामले के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन और दाऊद इब्राहिम देश छोड़ कर भाग गए और आज भी रॉ और सीबीआई इन बम धमाकों के आरोपियों को पकड़ने की जद्दोजहद में लगे हैं. लेकिन इन सबके साथ एक चेहरा ऐसा भी था जिसे सीबीआई और मुंबई क्राइम ब्रांच उतनी ही शिद्दत से ढूंढ रहे थे. बस इस उम्मीद के साथ कि एक दिन धुआं छंटेगा और वो अपने पूरे चेहरे के साथ वो उनके शिकंजे में होगा.