तीन हजार करोड़ की ये सीरियल किलिंग इस वक्त देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बन चुकी है. एक के बाद एक तीन सीएमओ की मौत. पहली दो मौत के लिए जिसे जिम्मेदार ठहराया गया खुद उसकी भी मौत. पर गिनती है कि रुकने का नाम नहीं ले रही. लोग कतार में खड़े चीख रहे हैं कि उनकी जान को भी खतरा है. तो तीन के बाद अब चौथा कौन?