आज आप लाइव वारदात देखेंगे. एक ऐसी वारदात जो शायद कमजोर दिल लोगों के लिए नहीं है. चार कत्ल के बाद पांचवा खून होना है. और वो भी सैक़ड़ों लोगों के सामने. पुलिस की मौजूदगी में. हर कोई चाहता है, हर कोई कोशिश करता है. हरेक मिन्नतें करता है कि पांचवां खून ना हो. पर वो जिद पर अड़ा है. ज़िद पांचवें खून की.