दुनिया में तानाशाहों और तानाशाही का एक लंबा इतिहास रहा है, पर तानाशाही के खिलाफ बगावत की मौजूदा दौर की शुरुआत मिस्र से हुई. हुस्नी मुबारक की 30 साल की सत्ता अवाम ने उखाड़ फेंकी. अब बारी लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी की है.