जिस शख्स से पूरी दुनिया ख़ौफ़ खाती थी उसे लगता था खुद से डर. दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा-बिन लादेन को अपनी बढ़ती उम्र से घबराहट होती थी. वो बूढ़ा दिखना नहीं चाहता था उसकी चाहत थी कि वो हमेशा जवान दिखता रहे.