एक ऐसा क़त्ल जिसने कइयों को झटका दिया. आपको याद होगा कि इसी हफ्ते मुंबई में एक्टर अनुज टिक्कू के पिता का क़त्ल हो गया था. वो भी उन्हीं के घर में. बाद में पिता के क़त्ल का इलज़ाम खुद अनुज पर लगाया गया और उसे हिरासत़ में भी लिय़ा गया. लेकिन अब जब असली कहानी सामने आई तो पुरानी सारी कहानी ही बदल गई.