तीन महीने पहले मार दी गई भंवरी देवी आज सचमुच मर गई. राजस्थान की पूरी राजनीति में खलबली मचा देने वाली नर्स भंवरी देवी अब कभी लौट कर नहीं आएगी. क्योंकि उसक कत्ल हो चुका है और सीबीआई के मुताबिक भंवरी का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि राज्सथान के पूर्व ताकतवर और कद्दावर मंत्री महिपाल मदेरणा के इशारे पर किया गया. लिहाजा सीबीआई ने शुक्रवार शाम को मदेरणा को भी गिरफ्तार कर लिया.