जब शक सवाल में और सुराग सबूत में तब्दील होने लगे तो समझ लीजिए कि केस सुलझने ला है. मॉडल बिदुषी दास की मौत को लेकर कुछ ऐसा ही है. 250 एसएमएस, 80 कॉल और दर्जन भर लोगों से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस मॉडल की मौत की पहेली सुलझने के कगार पर है और इसकी सबसे बड़ी वजह है दो फोन कॉल. एक कॉल जो तीन साल बाद किया गया और दूसरा वो कॉल जो किया ही नहीं गया.