ओसामा बिन लादेन का खात्मा साल भर पहले हो चुका है. पिछले साल दो मई को ओसामा पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिकी कमांडो के हाथों मारा गया था. तब से ओसामा की तीन बीवियां और तमाम बच्चे पाकिस्तान के कब्जे में थे पर अब पाकिस्तानी सरकार ने इन्हें रिहा करते हए सऊदी अरब भेज दिया है.