दुनिया के तमाम लुटेरों के बारे में आपने सुना और पढ़ा होगा. पर यकीन मानिए जिन लुटेरों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वैसे लुटेरे आपने कभी देखे ही नहीं होंगे. क्योंकि इन अनोखे लुटेरों की कारस्तानी जितनी अजीब है, उसके काम करने का तरीका उससे भी गजब.