वह कभी टोपी पहनकर पैदल आता है, तो कभी हेलमेट पहनकर बाइक से निकलता है. फिर सड़क पर अकेली जाती लड़की को देखते ही उसके क़रीब पहुंचकर करता है ब्लेड से हमला. इसके बाद लड़की का चेहरा या हाथ अचानक खून से लथपथ हो जाता है. यही है पटना की नई दहशत, नई आफ़त. नाम है...ब्लेडमैन.