धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं में जीनेवाला मध्य प्रदेश का छोटा सा शहर उज्जैन, शहर में हजारों घर और घरों में लाखों लोग. सब कुछ यहां ठीक चल रहा था, पर फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि शहर के लोग अपने ही घरों से गायब होने लगे. लोग गायब होते रहे और शहर बेचैन होता रहा. जांच के बाद पता चला कि इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि एक ढ़ोंगी तांत्रिक था.