scorecardresearch
 
Advertisement

कौन कर रहा है दिल्‍ली को डराने की साजिश?

कौन कर रहा है दिल्‍ली को डराने की साजिश?

कोई है जो दिल्ली को डरा रहा है. जो दिल्लीवालों को धमका रहा है. वो भी बमों से. कोई है जो जहां-तहां बम रख रहा है. इस चुनौती के साथ कि हम तो बम रखेंगे तुम पकड़ सको तो पकड़ लो. पर कौन है ये, इसका इरादा क्या है? ज़ाहिर है तबाही फैलाना फिलहाल उसका मकसद नजर नहीं आता. तो क्या ये उससे भी गहरी कोई साज़िश है?

Advertisement
Advertisement