बॉर्डर यानि सरहद यानि वो लकीर जो दो देशों की हद तय करती है. लेकिन जब-जब भी कोई इस हद को पार करता है या सरहद के बनाए क़ानून को तोड़ता है तो हमेशा वारदात की एक नई कहानी जन्म लेती है. बॉर्डर की ये कहानी उस सरहद की है जो हिंदुस्तान और बांग्लादेश की हद तय करती है और इसी बॉर्डर पर पिछले कई सालों से गुपचुप एक खेल खेला जा रहा है.