तीन ब्वॉयफ्रेंड. एक गर्लफ्रेंड और गर्लफ्रैंड की ब्लू फिल्म. आज वारदात में बात इश्क के एक खौफनाक चक्रव्यूह की. ये वो चक्रव्यूह है जिसमें पहले तो एक आशिक अपनी गर्लफ्रैंड की ब्लूफिल्म बनाता है फिर उससे एक अजीब सौदा करता है और इसी अनोखे सौदे के चक्कर में ही एक कत्ल हो जाता है. आपको ये पूरी कहानी दिखाएं उससे पहले देखते है कि एक बार फिर यूपी की मेरठ पुलिस ने कैसे मचाई अंधेरगर्दी.