लाश का निवाला, सुनने में ही अजीब लगता है, पर जरा सोचिए. कोई कातिल अपनी ही महबूबा के टुकड़े करे और फिर उन टुकड़ों को अपने पालतू कुत्तों का निवाला बना दे, तो इसे आप क्या कहेंगे? जुर्म की दुनिया के इतिहास के इस सबसे खौफनाक कत्ल को अंजाम देने वाला कौन है? तो सुनिए, ब्राजील का नंबर वन गोलकीपर.