क्या आपने कभी कत्ल की मौत होते देखी है? अगर नहीं तो आज आप देखेंगे. 31 महीने पहले हुई आरुषि और हेमराज के कत्ल ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. कातिल के तौर पर ऐसे-ऐसे नाम और कत्ल को लेकर ऐसी-ऐसी वजहें सामने आईं कि पूरा हिंदुस्तान सच जानने को बेताब हो उठा.