सीडी कांड के भंवर में बुरी तरह से फंस चुके महिपाल मदेरणा दिल्ली लाए गए हैं. अब सीबीआई उनसे दिल्ली में पूछताछ करेगी. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को अंदेशा था कि राजस्थान में रहते मदेरणा जांच को प्रभावित कर सकते हैं. मदेरणा को कल दिल्ली लाया गया है. इस बीच मदेरणा के परिवारवाले भी दिल्ली पहुंच गए हैं.