उसकी तलाश हर हिंदुस्तानी को है. क्योंकि वो हिंदुस्तान का दुश्मन है. उसने धमाका बेशक मुंबई में किया है पर इस धमाके ने हर हिंदुस्तानी को छलनी किया है. वो भले ही इस वक्त छुपा हआ है. बचा हुआ है. पर वो ज्यादा दिनों तक धोखा नहीं दे सकता. क्योंकि वो कैमरे में कैद हो चुका है.