21 साल तक वो दुनिया की तमाम खुफिया एजेंसियों के साथ आंख मिचौली खेलता रहा. उसके आतंक और दहशत का ये आलम था कि वो जहां भी दिखता वहां का मंज़र देखने वाले कि रूह कांप जाती थी. दुनिया की कई भाषाओं में उसे महारत हासिल थी और वो पल में भेष बदल लेता था. कौन है वो... आप खुद ही देख लीजिए.