दो महीने तक वो जंगल में बिलकुल अकेला पड़ा रहा. सिर्फ इस इंतज़ार में कि किसी की नज़र तो उसपर पड़े. फिर दो महीने बाद जंगल से बहुत दूर थाने में एक फोन आता है और इस फोन के साथ ही दो महीने से खामोश कंकाल अचानक बोलने लगता है.