रुपहले पर्दे के पीछे का काला सच बहुत घिनौना है. चमकते पर्दे के पीछे की दुनिया में आपसे बड़ी आपकी शोहरत होती है. ये दुनिया है फिल्म की, फिल्म वालों की. लेकिन इस दुनिया का एक बहुत बड़ा हिस्सा उनका है जो यहां एक्टर या मॉडल बनने आते हैं. इन्हें पर्दे पर लाने की यहां कुछ लोग बहुत बड़ी कीमत वसूलते हैं.