दुनिया में तमाम तरह के जुर्म और वारदात के बारे में आपने सुना होगा. पर यकीन मानिए ऐसी कहानी ना इससे पहले आपने कभी सुनी होगी और ना देखी होगी. ये कहानी है दुनिया के सबसे अजीब चोर की. उस चोर की जो सिर्फ कब्रिस्तान में चोरी करता. वो भी उन जवान ल़ड़कियों की जिन्हें ताज़ा-ताज़ा कब्र में दफनाया गया हो.