40 सेकेंड का चोर. जी हां, ये वो शातिर चोर है जो सिर्फ 40 सकेंड में किसी भी कार को उड़ा लेता है. आप शायद यकीन नहीं करेंगे...पर आप अपनी नजरों के सामने सिर्फ 40 सेकेंड में कार चोरी होते देखेंगे. तो अगर आप लग्ज़री कार में दिल्ली की सड़कों पर घूमते हैं तो इस चोर से होशियार रहिएगा.