जादू टोने की आड़ में खौफ़नाक साजिश रचने वाले मुंबई के तांत्रिक का चक्रव्यूह तो चकनाचूर हो गया लेकिन इस वारदात से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. सवाल ये कि आखिर 4 साल तक 7 लड़कियों का बलात्कार कैसे होता रहा. आखिर कौन सा जादू था जिसने घर के हर शख्स को अंधा बना दिया था. ये जादू था या तांत्रिक का खौफ़, जिसने लोगों की ज़ुबान पर ताले जड़ दिए थे.