बार-बार मुंबई का वही डांस बार और डांस बार का वही नया खेल. मुंबई में यूं तो डांस बार बंद हुए सालों बीत गए, लेकिन सिर्फ कहने को. क्योंकि अब डांस बार की जगह आबाद हो गए हैं तहखाने. जो दुनिया के तमाम तहखानों से पूरी तरह जुदा हैं. जुदा इसलिए क्योंकि इस तहखाने में कोई छुपता नहीं, बल्कि यहां जिस्म का एक पूरा बाज़ार सजता है. बुधवार रात मुंबई के ऐसे ही सबसे नए तहखाने का दरवाजा खुला तो वहां से निकलीं एक-दो नहीं बल्कि 11 लड़कियां.