'रेप कैपिटल'- अब इसी नाम से बुलाने लगे हैं लोग दिल्ली को. और बुलाएं भी क्यों नहीं? जब देश की राजधानी होने के बावजूद दिल्ली में हर साल पांच सौ से ज्यादा लड़कियों की आबरू लूटी जाती हो, तो फिर भला उस शहर के नाम पर दाग़ तो लगेगा ही. इसी दाग़ के साथ दिल्ली एक बार फिर शर्मिंदा हुई है.