श्मशान यानी जिंदगी की आखिरी मंजिल. और चिता...यानी जिंदगी का आखिरी सच. पर जरा सोचें....अगर इसी श्मशान में उसी चिता के करीब कोई महफिल सजा बैठे और शुरू हो जाए श्मशान नृत्य...तो उसे आप क्या कहेंगे? हम आपको जो कुछ दिखाने जा रहे हैं यकीनन इससे पहले आपने वो ना देखा होगा और ना जाना होगा.